IPL 2020 पर हो गया सबसे बड़ा फैसला, BCCI अधिकारी ने कहा- 29 मार्च से नहीं होगी लीग






आईपीएल 2020 (IPL 2020) का इंतजार कर रहे क्रिकेटप्रेमियों के लिए बुरी खबर है. दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग पर कोरोना वायरस (Coronavirus) की मार पड़ गई है. आईपीएल का आगामी सत्र 29 मार्च से शुरू होना था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. कोरोना वायरस के कारण आईपीएल का आयोजन अब 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है. 




कोरोना वायरस को डब्ल्यूएचओ (WHO) महामारी घोषित कर चुका है. इसका असर दुनियाभर के खेलों पर पड़ा है. कई टूर्नामेंट स्थगित हो चुके हैं, तो कई मैच बिना दर्शकों के खेले जा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले दो मैच खाली स्टेडियम में खेलेगी. 


आईपीएल के बारे में लगातार कयास लगाए जा रहे थे. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इन कयासों पर विराम लगा दिया. उसने कहा, ‘हां इस बारे में फैसला ले लिया गया है. टूर्नामेंट को कुछ दिन के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. अब यह टूर्नामेंट 15 अप्रैल को शुरू होगा


खेलों से जुड़ी हर अपडेट के लिए राइट साइड पर दिए लाल कलर के बेल के आइकन को दबाए और हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब करें 

No comments

Powered by Blogger.