ICC महिला टी-20 वर्ल्ड कप: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराया इस ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी ने खेली धमाकेदार पारी पूरी खबर जानने के लिए अभी क्लिक करें








महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हरा दिया। मेलबर्न में खेले गए मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले 3 विकेट पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच में टीम इंडिया के टॉप-5 बल्लेबाजों ने 19 रन बनाए। यह हार का मुख्य कारण रहा है। शेफाली वर्मा 2, स्मृति मंधाना 11, तानिया भाटिया 2, जेमिमा रोड्रिग्ज 0 और हरमनप्रीत कौर ने 4 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शूट ने सबसे ज्यादा 4 और जेस जोनासन ने 3 विकेट लिए।
भारतीय पारी मेंस्मृति मंधाना 11 और जेमिमा रोड्रिग्ज शून्य पर जल्दीपवेलियन लौट गईं। मंधाना सोफी मोलिनिक्स की गेंद परनिकोला कैरी के हाथों कैच आउट हुईं। वहीं, जेमिमा कोजेस जोनासन की गेंद पर कैरी ने ही आउट किया।फाइनल खेलने वाली सबसे युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। मेगन शूट की गेंद पर विकेटकीपर एलिसा हिली ने उनका कैच लिया। दीप्तिने 2 विकेट लिए



इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हिली ने 75 और बेथ मूनी ने नाबाद 78 रन की पारी खेली। यह हिली के करियर का 12वां और मूनी का 9वां अर्धशतक है।दोनों के बीच टूर्नामेंट में दूसरी बार शतकीय (115 रन) साझेदारी हुई। भारत की दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 38 रन देखर सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

हिली और मूनी के बीच दूसरी बार शतकीय साझेदारी





दीप्तिने अपने आखिरी ओवर में 2 विकेट लिए। पहले कप्तान मेग लेनिंग (16) को शिखा पांडे के हाथों कैच कराया। इसके बाद एश्ले गार्डनर (2) को तानिया भाटिया ने स्टंप आउट किया।एलिसा हिली 39 गेंद पर 75 रन की पारी खेलकर आउट हुईं। राधा यादव ने उन्हें कृष्णमूर्ति वेदा के हाथों कैच कराया।उन्होंने मूनीके साथ टूर्नामेंट में दूसरी बार 100 रन की साझेदारी की।

पहले ओवर में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 14 रन लिए
शिखा के तीसरे और मैच के 11वें ओवर में हिली ने लगातार तीन छक्के लगाए। मैच कापहला ओवर लेकर आईं ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की पहली ही गेंद पर हिली ने चौका जड़ दिया था। ओवर की 5वीं गेंद पर शेफाली वर्मा ने हिली का कैच छोड़ दिया था। इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 3 चौके के साथ 14 रन लिए।

हरमनप्रीत की मां मैच देखने पहुंचीं


भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का आज जन्मदिन है। वे 31 साल की हो गईं।उनकी मां इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहीं। टॉस के बाद और मैच से पहले सिंगर केटी पैरी ने स्टेडियम में शानदार इंग्लिश गानों से समा बांधा।

भारत अब तक खिताब नहीं जीता


यह 7वां टूर्नामेंट है। भारत एक बार भी खिताब नहीं जीता, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 5बार चैम्पियन बना है। इस टूर्नामेंट से पहलेभारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।


प्रसिद्ध पॉप गायक कैटी पेरी ने फाइनल से पूर्व मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर करीब 75,000 से अधिक प्रशंसकों का मनोरंजन किया.






खेलों से जुड़ी हर अपडेट के लिए राइट साइड पर दिए लाल कलर के बेल के आइकन को दबाए और हमारे ब्लॉक को सब्सक्राइब करें 

No comments

Powered by Blogger.