5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर एमएस धोनी ने भरी हुंकार, 'आ रहा हूं मैं'!
लंबे समय बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) को मैदान पर देखने का हर कोई इंतजार कर रहा है. धोनी भी उनके इंतजार के फल को मीठा बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. ताकि जब आठ महीने बाद जिस उम्मीद के साथ उनके फैंस उन्हें देखने के लिए स्टेडियम में आए, वो उम्मीद पूरी हो सके. इसी कोशिश में धोनी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. आईपीएल (IPL) की तैयारियों में जुटे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने शुक्रवार को मैदान पर छक्कों की बारिश कर दी. नेट्स में वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें देखकर लग रहा था, जैसे वह बता रहे हैं कि वह मैदान पर आ रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स ने उनके अभ्यास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें वह पांच गेंदों पर लगातार छक्के जड़ते नजर आ रहे हैं.
हालांकि इस वीडियो में यह साफ नहीं हो पाया कि धोनी ने गेंदबाज के खिलाफ शॉट्स लगाए या बॉल मशीन के खिलाफ. मगर लगातार पांच छक्के जड़कर उन्होंने दिखा दिया कि उनके पास अभी भी बड़े शॉट्स लगाने का दम है. आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होगा और टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पिछली बार की दोनों फाइनलिस्ट मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.
दो मार्च से तैयारी कर रहे हैं धोनी
धोनी दो मार्च से ही चेन्नई में टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास में जुटे हुए हैं. धोनी ने कुल 190 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 हजार 432 रन बनाए. उन्होंने अपने आईपीएल (IPL) करियर में 23 अर्धशतक जड़े हैं.
भारत के स्टार खिलाड़ी धोनी पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं. वह घरेलू सीरीज में भी टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं रहे थे, जिसके बाद उनके भविष्य पर भी सवाल उठने लगे. हालांकि अभी भी उनके भविष्य को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. मगर ऐसा भी माना जा रहा है कि आईपीएल के इस सीजन का उनका प्रदर्शन ही उनके आगे के भविष्य को तय करेगा कि वह इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या फिर मैदान को अलविदा कह देंगे. फिलहाल उनके फैंस तो इस समय को यादगार बनाने में जुटे हुए हैं, जिसका मौका उन्हें करीब आठ महीने बाद मिला है.

Post a Comment